24CITYLIVE/पटना सिटी :23 जुलाई भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार मीडिया प्रभारी प्रदीप काश ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी केंद्रीय बजट पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट विकसित बिहार का नींव रखने वाला है। मिडिया प्रभारी प्रदीप काश ने बताया कि किसी भी विकसित राज्य के लिए आंतरिक इंफास्ट्रेक्चर सुदृढ़ होना जरूरी है। इस के तहत 26 हजार करोड़ रूपए तीन एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए स्वीकृत किए गए हैं। पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बौद्ध गया से वैशाली एक्सप्रेस वे, बक्सर से भागलपुर एक्सप्रेस वे का निर्माण व्यापार और पर्यटन के दृष्टिकोण से आर्थिक विकास में नए मुकाम हासिल करने वाला होगा।
विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए 21,400 करोड़ रुपए की लागत से भागलपुर के पीरपैती में 2400 मेगावाट का पावर प्लांट लगाए जायेंगे। नए मेडिकल कॉलेज और नए एयरपोर्ट का निर्माण किए जायेंगे।
बाढ़ आपदा प्रबंधन और राज्य के सिंचाई परियोजना के लिए 11500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। राज्य के पर्यटन स्थल के विकास के लिए नालंदा विश्वविद्यालय राजगीर को पर्यटक स्थल के रुप में स्थापित किया जाएगा।
बौद्ध गया और विष्णुपद में काशी के तर्ज पर कोरिडोर निर्माण किए जायेंगे। कुल मिलाकर यह बजट बिहार के लिए लाभकारी है।