24CityLive/आदर्श सिंह/पटना:राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। रात के सन्नाटे में चोरों ने बंद पड़े मकान में बड़े आराम से कैश रुपया व सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
जहां मकान मालिक उदय शंकर सहाय अपने बेटे का घर के गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए 9 मई को बनारस निकले थे। जहां चोरों ने इस बात का फायदा उठाकर रात के सन्नाटे में बंद पड़े मकान में लाखों के सोने व चांदी और कुछ कैश रुपया चोरी कर फरार हो गए।
जहां चोरों द्वारा मकान में चोरी करने के बाद गली से निकलते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।
वही इस घटना की सूचना लिखित शिकायत पीड़ित ने चौक थाना को दी।
जहां चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया। पीड़ित का कहना है कि, जब वह बनारस में थे, उनके बड़े भाई शैलेंद्र कुमार सहाय ने फोन करके बताया कि आपका घर खुला हुआ है।
जिससे उदय शंकर सहाय पूरी तरीके से घबरा गए। और फोन पर अपने बड़े भाई शैलेंद्र कुमार सहाय को घर देखने के लिए बोले! वही पीड़ित उदय शंकर सहाय अपने आवास लल्लू बाबू का कूचा दिनांक 13 तारीख को सुबह 11:30 पर जब अपने आवास पहुंचते हैं। तो उन्होंने देखा घर का एक रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे अलमीरा का ताला तोड़कर अलमीरा में रखा सोने का आभूषण व चांदी में सोने की अंगूठी ,सोने का कंगन,सोने का बाला,चांदी का ईट,चांदी का सिक्का, कान की वाली,चांदी की मछली, चांदी का पान का पत्ता, कसैली चांदी की कुछ नगद कैश ₹25000 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर फरार हो गए।
जहां अलमीरा का सारा सामान पलंग पर बिखरा पड़ा था। जहां चोरी की घटना के बाद पुलिस ने चोरी के मामले को पीड़ित द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर छानबीन कर कार्रवाई करने और चोरों को तलाश करने में जुटी है।