24CITYLIVE/पटना सिटी: संतोष कुमार हत्या कांड में पुलिस ने तीन अपराधियों को धर दबोचा है। खाजेकलां थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संतोष की हत्या में संलिप्त तीन प्राथमिकी अभियुक्त बबलू कुमार, विनोद कुमार और जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया की पकड़े गए तीनो अभियुक्त से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया है। फिलहाल पूछताछ में पकड़े गए अपराधियों ने घटना का मूल कारण नही बताया है। संतोष की हत्या करने में प्रयोग की गई हथियार को भी बरामद नही किया गया है। वही इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी करने मे प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पूछताछ करने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
विदित हो कि मंगलवार की देर रात संतोष कुमार ठेला चला कर वापस घर आकर वह बैठा था। तभी कुछ लोगों ने शराब पीने के लिए बुलाया तो वह चला गया। फिर कुछ देर बाद हंगामा हुआ, जब मैं वहां गया तो पाया कि उनके भाई को धारदार हथियार से गला रेत कर उन लोगों ने हत्या कर दिया था। वही इस घटना के बाद मृतक के बड़े भाई अजय कुमार कर बयान पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी थी।