24CITYLIVE/बिहार: खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मां-बेटे की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सलारपुर निवासी महेश्वर सिंह का पूरा परिवार एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जलावन लाने जा रहा था.
तभी अनियंत्रित ट्रैक्टर उपधारा पर बने पुल के ढलान पर पलट गई.
इस घटना में मां बेटे की मौत हो गई है. जबकि अन्य लोग ट्रैक्टर से कूदकर भाग गए. ट्रैक्टर के नीचे दब जाने के कारण महेश्वर सिंह की 40 वर्षीय पत्नी सुमन देवी एवं उनके 14 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की मौत हो गई.
इलाज में देरी की वजह से हुई मौत
राजा कुमार को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके अलावा इंजन पर बैठे अन्य लोग कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. इधर अस्पताल में पहुंचे परिजनों का आरोप है कि राजा कुमार को जब अस्पताल लाया गया था तो उसकी स्थिति सामान्य थी. लेकिन, डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं रहने की वजह से उसका इलाज देर से शुरू हुआ और उसकी मौत हो गई.
मामले की छानबीन कर रही है पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. सूचना मिलने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था. इधर घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया. जबकि ट्रैक्टर को भी छिपा दिया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.