24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी समेत डीएसपी का तबादला किया है। इस बात की अधिसूचना गृह विभाग ने जारी किया है। गृह विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत दो आईपीएस और 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
मुजफ्फरपुर नगर सहायक अधीक्षक भानु प्रताप सिंह को दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीक्षा को सहायक पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग पटना की जिम्मेदारी दी गई है।
स्वर्ण लूटकाण्ड में जिनके खिलाफ हुई थी विभागीय कार्रवाई, उनका भी हुआ तबादला
2016 में पुलिस निरीक्षक से प्रोन्नत वैशाली निवासी पुष्कर कुमार को अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है। वह वर्तमान में पूर्णिया के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 थे।
जानिए कौन हैं पुष्कर कुमार
पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड मामले में लापरवाही को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार पर कार्रवाई की अनुशंसा हो चुकी है। कार्रवाई का अनुशंसा पूर्णिया के निर्वतमान आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने की थी। पूर्णिया निर्वतमान आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पत्र में आइजी ने लिखा है कि तनिष्क शो रूम में लूट की घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी लूट का माल बरामद करने के मामले में पुलिस एक हीरे की अगूंठी बरामद कर पायी है, जो बरामदगी के नाम पर एक मजाक है।
जानिए कौन हैं पुष्कर कुमार
पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूटकांड मामले में लापरवाही को लेकर एसडीपीओ पुष्कर कुमार पर कार्रवाई की अनुशंसा हो चुकी है। कार्रवाई का अनुशंसा पूर्णिया के निर्वतमान आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने की थी। पूर्णिया निर्वतमान आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पत्र में आइजी ने लिखा है कि तनिष्क शो रूम में लूट की घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी लूट का माल बरामद करने के मामले में पुलिस एक हीरे की अगूंठी बरामद कर पायी है, जो बरामदगी के नाम पर एक मजाक है।
इस मामले में आई जी शिवदीप वामन राव लांडे ने सहायक खजांची थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों पर निलंबन करने का आदेश दिया था। साथ आइजी ने कहा था कि सदर पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर कुमार की भूमिका भी संदिग्ध है। उनके पास इस घटना का ना तो पूर्वाभाष था और ना ही उनका अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों पर किसी तरह का कोई नियंत्रण। इसके बाद आईजी ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा मुख्यालय को एक पत्र भेजी थी।
इनका भी हुआ ट्रांसफर
नालंदा में विधि व्यवस्था के पुलिस उपाधीक्षक सुशील कुमार को शिवहर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। विशेष शाखा पटना में उपाधीक्षक के पद पर पदस्थापित 2013 बैच के पुलिस अधिकारी पंकज कुमार शर्मा को पूर्णिया सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -1 बनाया गया है। पंकज कुमार शर्मा 53वीं-55वीं बीपीएससी बैच के हैं। वह बेगूसराय जिला के रहने वाले हैं। 2018 के 56वीं-59वीं बीपीएससी बैच के सारण निवासी अनिल कुमार को बी0वि0स0पु0 पटना-1 का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वह अब तक शिवहर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।