24CITYLIVE/पटना सिटी: बीती रात बाइक सवार दो बदमाशों ने आपसी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। मेहंदीगंज थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि बेना शाह की बाग इलाके में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था।
जिसके घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान दीदारगंज निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल के फर्द बयान पर दो लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज चौक थाना क्षेत्र से रमेश कुमार और आकाश कुमार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।