
24CITYLIVE/बिहार/नवादा: नवादा के सिरदला अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है। सिरदला अंचल कार्यालय में पटना निगरानी विभाग ने सोमवार शाम राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
रविशंकर शर्मा ने जमीन की दाखिल-खारिज के लिए उपरडीह गांव के मोहम्मद मुश्ताक से 20 हजार रुपये मांगे थे। मो मुश्ताक ने 23 अप्रैल को पटना निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। निगरानी विभाग ने 24 अप्रैल को जांच कर शिकायत सही पाई। इसके बाद सोमवार को जाल बिछाया गया।
सोमवार शाम साढ़े पांच बजे सिरदला अंचल कार्यालय के बगल के रिकॉर्ड रूम के निचले तल्ले में स्थित रविशंकर शर्मा के कार्यालय में मुश्ताक ने 20 हजार रुपये दिए। उसी समय निगरानी विभाग की टीम ने रविशंकर शर्मा को पकड़ लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके बैग से 20 हजार रुपये के अलावा और भी रुपये बरामद हुए। बाद में उनके निजी आवास से भी लगभग एक लाख रुपये मिले।
रविशंकर शर्मा सिरदला में पहली बार पदस्थापित हुए थे। वह सिरदला बाजार में पानी टंकी के पास झगरी बीघा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद के मकान में रहते थे। सिरदला अंचल के उपरडीह पंचायत, अकौना पंचायत और खानपुरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी थे। रविशंकर शर्मा भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। निगरानी विभाग की टीम उन्हें पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गई।छापेमारी में निगरानी विभाग के धावा दल प्रभारी डीएसपी अमरेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, डीएसपी शशि शेखर चौधरी, इंस्पेक्टर मोहम्मद जहांगीर, सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार, एसआई विनोद मुरारी कश्यप, इंस्पेक्टर जयप्रकाश, सिपाही अंकित कुमार और अन्य अधिकारी शामिल रहे।