
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गर्मी और लू से परेशान लोगों को बदले मौसम ने काफी राहत दी है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की चेतवानी जारी की गई है।
मौसम विभाग के तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 29 अप्रैल तक गर्मी से राहत बनी रहेगी। इस नरम-गरम मौसम को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 15 जिलों में भारी तेज आंधी और भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बिहार का पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शेओहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पुर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगरिया, मुंगेर, बांका और जमुई जिला शामिल है।
जबकि, पटना समेत सिवान, गोपालगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, बेगुसरी, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, नवादा, गया और आरा में पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया।
आपको बताते चले कि, पटना मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले 72 घंटे में राज्य के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।