24CityLive:पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र के लालईमली बगान के पास मोटरसाइकिल पुलिस गश्ती कर रही थी। हाफ पैंट पहने एक व्यक्ति उधर से गुजर रहा था।
जिसने पुलिस को देखते ही संदिग्ध हरकत करने लगा। जिसे शक के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली। इसी क्रम में उसके पास से अवैध एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया। उस पिस्टल में एक गोली भी लोड था। मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और उससे पूछताछ की।
पूछताछ के क्रम उसने अपनी पहचान बटाऊ कुआ निवासी मो रियाज उर्फ लाली का बेटा मो अरशद उर्फ बिट्टू बताया। फिलहाल पूछताछ करने के बाद आरोपी के आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी मारपीट के केस में दो बार जेल जा चुका है।