घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पत्नी स्टेशन मास्टर और पति ‘फर्जी दारोगा,’ घरवाली के साथ कर रहा था खेला, गिरफ्तार



24CITYLIVE/बिहार: बिहार में एक नकली दारोगा का खुलासा हुआ है, जो पिछले दो वर्षों से रोहतास और भोजपुर जिले में लोगों को धोखा दे रहा था. भोजपुर के बिहिया में मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया गया, जब वह दारोगा बनकर बाजार में धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था.

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राकेश कुमार सिंह है, जो गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव का निवासी है. वह अपने आपको 2019 बैच का दारोगा बताता था और उसके पास से दारोगा की वर्दी, बेल्ट, टोपी और बैच भी बरामद हुआ है. राकेश ने खुद को रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना में पोस्टेड बताया था और वहां के एसआई पूजा कुमारी को अपना बैचमेट बताया था.

महिला दारोगा का मांगा था नंबर

इससे पहले, राकेश ने बिहिया थाने का दौरा किया था और एक केस की जांच में आने की बात कहकर एसआई पूजा कुमारी से मोबाइल नंबर मांगा था, लेकिन पूजा को इस पर शक हुआ और उन्होंने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी. बाद में पुलिस ने जांच की और यह सामने आया कि राकेश एक जालसाज है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसका मोबाइल भी जब्त किया, जिसमें चुनाव ड्यूटी और छठ पूजा के दौरान ड्यूटी करने का फोटो मिला है.

स्टेशन मास्टर है पत्नी

राकेश कुमार सिंह का चयन प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया. वह पहले टेक्नीशियन के रूप में काम करने का दावा करता था, लेकिन बाद में उसने अपनी पत्नी और परिवार को भी धोखा देकर खुद को दारोगा बताया. उसकी पत्नी छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशन मास्टर के रूप में काम करती है. राकेश ने कई अधिकारियों से संपर्क किया था और वर्दी में फोटो दिखाकर लोगों पर दबाव बनाया था.

पुलिस कर रही गहन जांच

पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और यह भी जांच रही है कि वह इस फर्जी दारोगा के रूप में और किन-किन लोगों को गुमराह कर चुका है.

Related Articles

Back to top button