घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

शत्रुध्न हत्याकांड का उद्भेदन: माँ की मौत का बदला लेने के लिए नाबालिग ने दी वारदात को अंजाम


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी :पटना पुलिस ने दो दिन पहले हुए तांत्रिक शत्रुध्न पासवान हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि माँ की मौत से गुस्साए एक नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त, पिता और जेल में बंद भाई के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर इस वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, नाबालिग को शक था कि जादू-टोना करने वाले 50 वर्षीय शत्रुध्न पासवान के कारण ही उसकी माँ की मौत हुई थी। इसी बदले की भावना में उसने पूरी योजना के तहत 8 दिसंबर 2025 को खाजेकलां थाना क्षेत्र के दिवान मुहल्ला स्थित नौजर कटरा में शत्रुध्न पासवान को गोली मारकर हत्या करवा दी।

मुख्य आरोपी (किशोर) को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक लोडेड पिस्टल, एक मैग्जीन और दो जिंदा गोली बरामद की है। इस मामले में खाजेकलां थाना में कांड संख्या 520/25 दर्ज किया गया है। कुल पाँच आरोपियों—मनोहर राय, श्याम कुमार और दो नाबालिगों—की पहचान हुई है, जिन पर SC/ST Act सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button