
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी: पटना पुलिस को अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। चौक थाना पुलिस ने अवैध शराब के बड़े नेटवर्क की सरगना और कुख्यात अपराधी जयकान्त राय की पत्नी सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है। सुमन देवी पर हत्या समेत कुल 12 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रही थी।
बिहार पुलिस के निर्देश पर 13/14 दिसंबर की रात पटना जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर, 14 दिसंबर को पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमन देवी को धवलपुरा टीओओपी के पास से धर दबोचा। वह चौक थाना कांड संख्या 129/22 में वांछित थी।
पति के जेल जाने के बाद संभाला धंधा
पुलिस के अनुसार, सुमन देवी पर दर्ज 12 मामलों में से एक हत्या का है, जबकि शेष सभी मामले अवैध शराब तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस जाँच में पता चला है कि वह दूसरे इलाकों से शराब मंगवाकर पटना सिटी में बड़े पैमाने पर बेचती थी और उसका एक जबरदस्त नेटवर्क फैला हुआ था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सुमन देवी ने यह पूरा नेटवर्क अपने पति जयकान्त राय के जेल जाने के बाद संभाला। जयकान्त राय जिले के कुख्यात अपराधी रहे हैं, जिन पर 35 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं। उन्हें कुछ महीने पहले ही गिरफ्तार कर भागलपुर केन्द्रीय जेल भेजा गया है। पति के जेल जाने के बाद सुमन देवी ने ‘लेडी डॉन’ की तरह उसके अवैध धंधे की कमान संभाल ली थी।
संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू
अनुमंडल द्वितीय पुलिस अधिकारी (डीएसपी) डॉ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुमन देवी और उसके साथियों के खिलाफ अब अपराध से कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
इस कार्रवाई को चौक थाना पुलिस की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर, नीशा कुमारी सहित महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब और अपराधियों के खिलाफ यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।


