24CityLive:पटना सिटी
आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर स्थित गंगाराम अस्पताल में प्रसूति महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। इलाज के दौरान प्रसूति महिला की हुई मौत से गुस्साए परिजनों ने जहां नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की, वही पेट्रोल छिड़ककर नर्सिंग होम में आग लगा दी, जिससे नर्सिंग होम में अफरा-तफरी मच गया।
घटना को अंजाम देने के बाद असामाजिक तत्व शव लेकर मौके से फरार हो गए। वही हंगामा तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को देखते हुए नर्सिंग होम के कर्मचारी भी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिए जाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान दमकल की तीन छोटी और दो बड़ी गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। असामाजिक तत्वों द्वारा की गई आगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि बाढ़ के अथमलगोला की रहने वाली किसी प्रसूति महिला को आज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
मरीज की मौत होते ही परिजन आक्रोशित हो उठे और वे नर्सिंग होम में हंगामा मचाने लगे। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ किया, वही पेट्रोल छिड़ककर नर्सिंग होम में आग भी लगा दी। मौके पर नर्सिंग होम के कर्मचारियों के मौजूद नहीं रहने से अब तक असामाजिक तत्वों की पहचान नहीं हो सकी है।
मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए आग पर काबू पा लिए जाने की बात दोहराई है। वही घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने नर्सिंग होम प्रशासन की शिकायत पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है। हालांकि पुलिस ने वरीय अधिकारियों का हवाला दे, इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान करने में जुटी है।