24CITYLIVE: आरा में एक डॉक्टर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मौत होने की जानकारी मृतक के परिजनों को तब हुई जब बेडरूम में सो रहे डॉक्टर को परिजन जगाने गए. इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने इसकी तत्काल जानकारी नगर थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, डॉक्टर की मौत हार्टअटैक से होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
दरअसल, घटना नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा की है. मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले 35 साल के डॉ. सुरेंद्र पांडेय आरा नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में शारदा हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे. हेल्थ केयर सेंटर चलाते थे. उनका धनुपरा के अलावा पटना के दानापुर में भी घर है. लेकिन डॉ. सुरेंद्र पांडेय बीते तीन वर्षों से धनुपरा में रह रहे थे.
खाना खाकर सोने चले गए थे सुरेंद्र
हर रोज की तरह सुरेंद्र क्लिनिक बंद करने के बाद घर पहुंचे और फिर परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए. मंगलवार की रात को सोए सुरेंद्र बुधवार की देर सुबह 9 बजे तक भी सोकर नहीं उठे थे. इस पर उनका ममेरा भाई सोनू कुमार उन्हें जगाने गया.
अस्पताल ले जाए गए सुरेंद्र
सोनू के लाख जगाने के बाद भी सुरेंद्र जागे नहीं. सोनू ने तत्काल यह बात परिवार के दूसरे लोगों को बताई. इसके बाद तत्काल ही सुरेंद्र को सदर अस्पताल ले जाया गया. जांच करने के बाद चिकित्सकों ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही आरा नगर थाने के एएसआई नरेंद्र कुमार पासवान भी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली. उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल ऐसा लग रहा है जैसे सुरेंद्र की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है