24CITYLIVE:पटना के मसौढ़ी स्थित माया बीघा गांव में युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने शुक्रवार को युवक की गोली मार दी और फरार हो गए। गोलीबारी के बाद पूरे गांव में सनसनी मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए मसौढ़ी के डीएसपी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इससे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक की पहचान मसौढ़ी के माया बिगहा निवासी सुदर्शन यादव (18) के रूप में हुई है।
पहले से घात लगाए अपराधियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि सुदर्शन यादव अपनी मोटरसाइकिल से शुक्रवार की सुबह अपने गांव माया बीघा लौट रहा था। इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोलीबारी कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सुदर्शन यादव को एक गोली मारी। मौके पर ही ध्रुव कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी वहां से आराम से भाग निकले। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने इसकी सूचना मसौढ़ी थाने को दी। मसौढ़ी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के हर पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के बाद ही घटना के कारणो का पता लगाया जा सकता है।