24CITYLIVE पटना सिटी: खाजेकला थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिंयटल कॉलेज की छत पर रखी गयी लकड़ी की ढ़ेर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी।
सूचना मिलने पर पटना सिटी फायर ब्रिगेड से दमकल की एक छोटी यूनिट घटनास्थल पर जाकर आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण स्पष्ट नही है। इस संबंध मे पटना सिटी फायर ब्रिगेड के फायर ऑफिसर गयानंद सिंह ने बताया की रविवार की दोपहर में
आग लगने की सूचना मिलते ही एक छोटी यूनिट घटनास्थल पर भेजी गयी और आग पर काबू पा लिया गया। इस संबंध मे सुरेश कुमार की ओर से फायर ब्रिगेड को लिखित शिकायत दी गई है। बताया जाता है की चल रहे निर्माण कार्य की सेंटिंग की लकडी के ढेर में आग लगी थी।