24CITYLIVE/पटना सिटी: रविवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में नवम गुरु श्रीतेग बहादुर जी महाराज के 348 वां शहीदी पर्व को लेकर रविवार को विशेष दीवान में कथा व कीर्तन का आयोजन किया गया है।
इससे पहले बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति के बाद आयोजित विशेष दीवान में कथा वाचक ज्ञानी दलजीत सिंह व बीबी सिमरन कौर ने गुरु महाराज के जीवन दर्शन व शहादत पर प्रवचन किया। इसके बाद अखंड कीर्तनी जत्थों की ओर से कीर्तन बिलावल चौकी किया गया।
विशेष दीवान में जत्थेदार ज्ञानी ने बलदेव सिंह ने अरदास, अतिरिक्त मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी दिलीप सिंह ने हुकूमनामा व शस्त्रों का दर्शन कराए। आयोजन में प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ तेजेंद्र सिंह बग्गा, रणजीत सिंह, सरदार प्रेम सिंह,अधीक्षक दलजीत सिंह प्रबंधक दिलीप पटेल, महाकांत राय,पपींद्र सिंह, तेजेंद्र सिंह बंटी, सूरज सिंह, हरनाम सिंह, त्रिलोक सिंह निषाद समेत सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।