
24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के कत्थक तल, सब्जी मंडी इलाके में गुरुवार की सुबह हुई प्रहलाद चौहान मर्डर केस में दो दिन बीत जाने के बाद भी कांड में संलिप्त अपराधी अबतक फरार है।
मामले में सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी शरथ आर एस ने बताया कि शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी। लेकिन साक्ष्य के अभाव में छोड़ दिया गया है।


वहीं कांड को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को तकनीकी अनुसंधान कर चिन्हित कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
विदित हो कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे गिट्टी-बालू कारोबारी प्रहलाद चौहान अपने भतीजे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने प्रहलाद के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।