24CITYLIVE/पटना सिटी:अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह ने मालसलामी थाना के नूरपुर घाट निवासी सुमित कुमार की बाइक चोरी कर ली।
मामले में पीड़ित सुमित ने बताया कि वह वर्तमान में मेहंदीगंज थाना के नवनीत नगर स्थित अपनी बहन अंशु कुमारी के घर पर रह रहा है।
गुरुवार को वह अपनी बाइक को बहन के घर के बाहर लगा कर घर के अंदर चले गए। बाजार जाने के लिए जब पुनः घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक गायब है।
उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नही चला। थक-हार कर पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी का एफआईआर दर्ज कराते हुए बाइक बरामदी की गुहार लगायी है।