24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना पुलिस ने शराब तस्करी करने के मामले में भद्रघाट निवासी दुर्गा ठाकुर के बेटे नीटू कुमार को लड्डू अखाड़ा के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के क्रम में अभियुक्त के पास से एक लीटर देसी शराब और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। वहीं शराब पीने में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी ओर बहादुरपुर थाना पुलिस ने भी बहादुरपुर मुसहरी से करीब सौ लीटर देशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष लालमणि दुबे ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी को देखकर कारोबारी भारी मात्रा में शराब छोड़कर भागने में सफल रहे। फिलहाल मामले में छानबीन जारी है।