जुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देशी व विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार


24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज, खाजेकलां और चौक थाना पुलिस ने शराब कांड में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि तुलसी मंडी इलाके में छापेमारी करते हुए चार लीटर देशी शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि शराब सेवन करने में एक व्यक्ति को थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं दूसरी ओर खाजेकलां थाना पुलिस ने एक स्कूटी के जरिए शराब की सप्लाई करने जा रहे मालसलामी थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनगंज निवासी एक किशोर को सदरगली मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। किशोर के पास से 150 लीटर देशी शराब और चोरी की एक स्कूटी बरामद की गयी है। 

इधर चौक थाना पुलिस ने कैमाशिकोह इलाके से मुकेश जायसवाल को साढ़े तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मुकेश का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी शराब कांड में जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button