
24CITYLIVE/पटना सिटी: सोमवार के दिन एक जनवरी को लेकर विशेष अभियान चलाकर तीन थानों की पुलिस ने शराब कांड में कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।
चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर हुमाद गली, पीपल के पास से छापेमारी करते हुए 70 लीटर विदेशी शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रंजीत कुमार उर्फ जींस कुमार, आशीष कुमार, रोहित कुमार, मोनू कुमार, बबलू कुमार और गोलू कुमार है।
वहीं दूसरी ओर शराब सेवन करने के आरोप में मालसलामी थाना की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से 17 पियक्कड़ को और आलमगंज थाना पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है।