24CITYLIVE/पटना सिटी: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण-प्रतिष्ठा पर बक्शी मोहल्ला स्थित श्री भगवती सीता स्थान और रत्नेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर न्यास समिति की ओर से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा।
बैठक में शामिल सचिव प्रभात बहादुर माथुर, प्रो विनय कुमार, रतनदीप राय,शत्रुघ्न यादव, निलेश कुमार ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद महिलाओं की ओर से कीर्तन, शाम को दीपोत्सव के साथ आरती व प्रसाद का वितरण होगा।
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुदामा पांडेय को श्रीराम का रूप बना चौक स्थित स्लम बस्ती में जनसंपर्क चलाकर अयोध्या आने का आमंत्रण दिया। आयोजन में शामिल भाजपा वाणिज्य मंच के अमित कानोडिया, संजीव यादव, मनोज सोनमान, मनोज यादव, विवेक सिंह, आकाश राज ने लोगों से पांच दीप जलाने का आग्रह किया।