24CITYLIVE/आदर्श सिंह पटना: बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या का मास्टरमाइंड चंदन यादव गिरफ्तार हो गया है। चंदन पटना यूनिवर्सिटी का छात्र है और जैक्सन हॉस्टल में रहता है। चंदन की गिरफ्तारी बिहटा से हुई है। चंदन बिहटा के अमहारा का रहने वाला है।
चंदन ने बताया कि डांडिया नाइट में हुए विवाद को लेकर हर्ष के साथ मारपीट की। उसने 8 लड़कों का नाम भी बताए हैं जो इस घटना में शामिल थे। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए सुपौल सहरसा बेगूसराय नालंदा में छापेमारी कर रही है।
इधर छात्र की हत्या के विरोध में आज छात्र सड़क पर उतर आए। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में छात्र गांधी मैदान के पास करगिल चौक को जाम कर दिया। टायर जलाकर सड़क पर आगजनी की गई। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए विरोध कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल मामला शांत है।
बता दें कि सोमवार को बीए थर्ड ईयर के छात्र हर्ष की लॉ कॉलेज में पीट-पीटकर हत्या हुई थी। पूरी साजिश के तहत मर्डर हुआ। हर्ष कल परीक्षा खत्म होने से 20 मिनट पहले ही लॉ कॉलेज के परीक्षा भवन से निकल गया था। हमलावरों का गिरोह लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर कॉलेज के गेट से घुसे और हर्ष पर हमला बोल दिया। घटना के बाद कोई पैदल भागा तो कोई बाइक और ऑटो से भाग निकला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने में दो छात्रावास के छात्रों का नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने चार हमलावरों की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी में जुटी है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जो भी इस वारदात में शामिल हैं उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की टीम बना दी गई है। पटना विवि के सभी कॉलेज की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इधर लॉ कॉलेज में छात्र की हत्या के बाद पटना यूनिवर्सिटी की सारी परीक्षाएं अगले आदेश तक रद्द कर दी गईं हैं।
हर्ष के सीने पर कई बार ईंट से वार किया
बता दें कि सोमवार को पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष को 15 अज्ञात लड़कों ने पीट पीट कर मार डाला। हर्ष बीए सेकंड ईयर का पेपर दे कर निकल रहा था। बुलेट पर बैठ कर आगे बढ़ते ही अज्ञात लड़कों ने ईंट चला कर उसको गिरा दिया।
करीब 15 की संख्या में लड़के लाठी-डंडा ले कर वहां पहुंच। फिर हर्ष को बुरी तरह पीटने लगे। हर्ष के साथ उसका साथी था, अज्ञात लड़कों ने उसे दो से तीन डंडा मारा, जिसके बाद वह वहां से जान बचा कर भाग गया। इसके बाद अज्ञात लड़कों ने हर्ष को मारना शुरू किया। लड़कों ने हर्ष के सीने पर कई बार ईंट से वार किया। जब हर्ष बेहोश हो गया, तब वहां से वारदात में शामिल लड़के फरार हो गए।
मास्क पहनकर आए थे लड़के
लड़कों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी बुलेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना लॉ कॉलेज परिसर में बने स्थित ऑडिटोरियम के पास सोमवार को दिन में डेढ़ बजे हुई। मारने वाले लड़कों ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था, जिससे उन लड़कों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 22 साल का हर्ष बीएन कॉलेज पार्ट थर्ड इंग्लिश ऑनर्स का छात्र था। हर्ष लोकनायक युवा परिषद नामक संस्था भी चलाता था।
कौन था हर्ष
हर्ष वैशाली के बेलसर ओपी के मझौली गांव का रहने वाला था। हर्ष के पिता पत्रकार अजीत कुमार का इकलौता बेटा था। पटना में हर्ष आनंदपुरी में किराए के मकान में रहकर बीएन कॉलेज में पढ़ाई करता था। हर्ष इस साल पटना विवि छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहता था। यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच उसका कद बढ़ गया था। इस बीच हर्ष को समस्तीपुर से लोजपा आर की प्रत्याशी और अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने अपन मुंह बोला भाई बना लिया था।
हर्ष समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में शांभवी चौधरी के लिए वोट भी मांग रहा था। शांभव के चुनाव प्रचार में कई दिनों तक वह समस्तीपुर में भी रहा था। शांभवी के पति और कुणाल किशोर के बेटे सायन कुणाल के भी काफी नजदीक था। हर्ष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था। हर्ष हमेशा बड़े नेताओं से संबद्ध बनाए रखना चाहता था। हर्ष आने वाले यूनिवर्सिटी के चुनाव में भी लड़ने वाला था। इस चुनाव का ऐलान भी हर्ष कर चुका था।
वोट देकर कल ही गांव से आया था पटना
पीएमसीएच पहुंचे हर्ष के पिता अजीत ने बताया कि समस्तीपुर लोकसभा से चुनाव लड़ रहीं शांभवी चौधरी उसे भाई कहती थी। हर्ष शांभवी के चुनाव प्रचार में कई दिनों तक समस्तीपुर में रहा था। शांभवी की वजह से शांभवी के पति सायन कुणाल से भी पहचान हो गई थी। वैशाली में 25 मई को वोट देकर 26 मई को ही परीक्षा देने के लिए पटना आया था। सोमवार को लास्ट पेपर का एग्जाम था। उसने फोन कर कहा था कि 80 फीसदी नंबर आ जाएगा।
अजीत ने बताया कि हर्ष पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहता था। मुझे वो कई बार कहता था। मैंने कई बार उसको मना किया। मैंने कहा था चुनाव पैसों वालों के लिए होता है। हम लोगों के पास पैसा कहां है तुम चुनाव नही जीत पाओगे। इससे बेहतर है पढ़ाई पर ध्यान दो तो हर्ष ने कहा था, चुनाव जीतने के लिए पैसे की नहीं वोट की जरूरत है, और यूनिवर्सिटी के छात्र मुझे वोट जरूर देंगे। मैं आने वाले चुनाव में जरूर यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का अध्यक्ष बनूंगा।
हत्या के पीछे ये इन तीन आ रहीं सामने
पहली वजह : यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ना हर्ष की हत्या का कारण बताया जा रहा है। हर्ष इस साल पटना विवि छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहता था। विवि में छात्रों के बीच उसका कद बढ़ गया था। हर्ष धीरे धीरे यूनिवर्सिटी के छात्रों का चहेता बनता जा रहा था। हर्ष के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि चुनाव के लिए पिछले कई सालों से वह तैयारी कर रहा था।
हर्ष यूनिवर्सिटी के हर मुद्दे में अपने उपस्थिति जताने की कोशिश करता था और मजबूती से दर्ज भी करता था। इधर हाल के दिनों में उसको पॉलिटिकल सपोर्ट भी मिलने लगा था। हर्ष से लोग मिलने कॉलेज में भी आते थे। इसी कारण यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र और पूर्व छात्रों ने नजर में हर्ष चुभने लगा था। उनको हमेशा लगता था कि हर्ष कहीं बाजी ना मार ले। यूनिवर्सिटी में कई बार कुछ छात्रों से लड़ाई भी हो चुका था।
दूसरी वजह :डांडिया नाइट कार्यक्रम भी एक वजह है। हर्ष के साथ पढ़ने वाले छात्र ने बताया कि हर्ष ने पिछले साल अक्टूबर में मिलर स्कूल ग्राउड में डांडिया नाइट का कार्यक्रम किया था। कार्यक्रम के दौरान स्टेज में चढ़ने को लेकर पटना यूनिवर्सिटी के जैक्सन और पटेल छात्रावास के छात्रों से विवाद हो गया था।
बाउंसर्स ने इन दोनों हॉस्टल के छात्रों को भगा दिया था। इसमें पटेल छात्रावास के एक छात्र का सिर फटा था। पटेल छात्रावास के छात्रों को लगा था, हर्ष के कारण ही ये सब हुआ। तब से पटेल छात्रावास के कुछ छात्र हर्ष को सबक सिखाने का मन बना लिया था। छात्रों को शक है कि उसी छात्रावास के छात्रों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
तीसरी वजह: दो सप्ताह पहले एनआईटी घाट पर हुई मारपीट को बताया जा रहा है। हर्ष के एक साथी ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले एनआईटी घाट पर 5 से 6 लड़के बैठे हुए थे। इनमें से 3 लड़के पटेल छात्रावास के थे। तभी हर्ष भी अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा। कुछ देर के बाद हर्ष की उन तीनों से नोक झोंक शुरू हुई। बात हाथापाई पर आ गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कर के मामला शांत करा दिया। लड़कों ने जाते वक्त हर्ष को देख लेने और सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।
पिता ने प्रशासन से की मांग
हर्ष के पिता अजीत ने बताया कि सोमवार को करीब दो बजे हर्ष के ही एक करीबी दोस्त ने फोन कर बताया कि उसे कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमलाकर अधमरा कर दिया है। हर्ष की हालत बहुत खराब है। हम लोग उसे इमरजेंसी ले कर आए हैं। आप लोग भी जल्दी पीएमसीएच आइए।
जब हम पीएमसीएच पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मेरा बेटा हमेशा दूसरों के लिए आवाज उठाने का काम करता था। मैं चाहता हूं कि इस मामले की न्यायिक जांच हो। जिसने भी मेरे बेटे को मारा, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।
कैसे हुई थी घटना
हर्ष के साथ परीक्षा दे कर निकलने छात्र ने बताया कि परीक्षा 1 बजे तक होनी थी। लेकिन मैंने और हर्ष ने 20 मिनट पहले ही अपनी परीक्षा खत्म ली। बाहर निकल कर हर्ष अपनी बुलेट निकालने लगा। मैं बगल में था। जैसे ही हर्ष बाइक से आगे बढ़ा तभी कुछ लड़के मास्क लगाए वहां पहुंचे और ईंट से हर्ष को मार दिया, जिससे बाइक समेत नीचे गिर गया। तभी 14 से 15 की संख्या में आए छात्रों ने हर्ष पर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने पर मुझे भी डंडा से मारने लगे। अज्ञात लड़के हर्ष को ही मारने आए थे। इसी लिए सिर्फ वो हर्ष को ही मार रहे थे। मैं भाग कर अपने कुछ दोस्तों को बुलाने चला गया। इसी बीच उन लड़कों ने हर्ष को लाठी डंडों और ईंट से इतना मारा की हर्ष अधमरा हो गया। सभी लड़के वहां से फरार हो गए। फिर हम पहुंचे और कुछ कुछ छात्रों की मदद से हर्ष को इमरजेंसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।