24CITYLIVE/पटना सिटी से आदर्श सिंह की रिपोर्ट: बीते 26 मई को खाजे कला थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला मोगलपुरा शेखा का रोजा निवासी मोहम्मद शहवाज उर्फ सोनू को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था।
जहां ईलाज के क्रम में मोहम्मद शहवाज उर्फ सोनू की मौत हो गई थी। इस संबंध में खाजेकलाँ थाना ने काण्ड संख्या अज्ञात अपराधियों के खिलाफ़ दर्ज कराई गई थी।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस के दिशा निर्देश पर पटना पूर्वी सिटी एसपी भरत सोनी व अनुमंडल पटना सिटी द्वितीय एसडीपीओ डॉक्टर गौरव कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
वहीं इस हत्या कांड में शामिल अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अलग अलग ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। जहां दोनों अभियुक्तों मोहम्मद कादिर एवं मोहम्मद शाकिब के ठिकानों पर लगातार छापामारी की गई।
परिणाम स्वरूप पुलिस दबिस के कारण सोनू हत्या कांड में शामिल मोहम्मद कादिर और मोहम्मद शाकिब ने 29 मई को माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। जहां दोनों अभियुक्त मोहम्मद कादिर और मोहम्मद शाकिब को पुलिस रिमाण्ड पर लाया गया साथ ही कांड में साक्ष्य संकलन व अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर पुछताछ करने के दौरान दोनों अभियुक्तों ने अपने दोष को स्वीकार किया और साथ ही अपने अलावे कांड में अन्य लोगों की संलिप्ता होने की बात बताई। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं।