घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

निजी कंपनी के स्टाफ से तीन लाख लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/बिहार: राजधानी पटना में पुलिस ने लूट और रंगदारी मांगने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, कारतूस जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया गया कि राजधानी पटना में अपराधियों ने लूट की घटना को बीते 30 अक्टूबर को रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनी चौक इलाके में पिस्टल के बल पर ₹3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी लिखित शिकायत प्लास्टो विजन नामक कंपनी के कर्मचारी पीयूष चौधरी के द्वारा दर्ज करवाया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रामकृष्णन नगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी।

इस पूरे मामले और उपलब्धि की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि अपराधियों ने खेमनीचक इलाके में प्लास्टो विजन कंपनी के कर्मी पीयूष चौधरी से 3 लाख रुपए बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया था।

पूर्वी एसपी ने कहा कि इस मामले में सीडीपीओ द्वितीय सत्यकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर पड़ताल शुरू की जिस दरम्यान पता चला कि अपराधियों ने प्रॉक्सी ऐप के जरिए कनाडा नंबर का इस्तेमाल कर पीड़ित के मोबाइल पर 5 लाख की रंगदारी मांगी वही नहीं देने पर अंजाम भुक्तने की धमकी दी ।

बताया जा रहा है कि अपराधी प्रॉक्सी ऐप पर यमदूत और अघोड़ी के नाम से वाट्सअप पर रंगदारी और धमकी का मैसेज भेजा था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में महज 48 घंटे में तीन घटना में शामिल अपराधी प्रियरंजन कुमार उर्फ गोलू , अमरजीत कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार किया है

साथ ही अपराधियों के पास से लूट गए 3 लाख में 17 हजार ,एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस ,3 मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक बरामद किया है। वहीं इस घटना में संलिप्त प्लास्टो विजन के कर्मियों के शामिल होने का पता चला है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button