24CITYLIVE/बिहार:लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन इंग्लिश मोहल्ला से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या का कारण अवैध संबंध का विरोध करना बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को वार्ड नंबर तीन इंग्लिश मोहल्ला निवासी जतन यादव के 21 वर्षीय पुत्र मंगल यादव अपने मोहल्ले में एक अपराधी तत्व के युवक के साथ मंगल के मित्र संजीव कुमार के भौजाई के साथ अवैध संबंध था, वहीं रात्रि में युवक महिला से मिलने उसके घर पर पहुंचा, जिसकी जानकारी संजीव ने अपने मित्र मंगल यादव सहित अन्य दोस्तों को दी.
पटना ले जाने के दौरान घायल युवक की हो गयी मौत
सूचना मिलने पर मंगल सहित अन्य साथी संजीव के घर पहुंच गये तथा वहां संजीव के भौजाई के साथ मौजूद अपराधी युवक को पकड़ लिया, जिससे दोनों के बीच झड़प हुई. इस दौरान मंगल ने उक्त अपराधी का पिस्तौल छीनने की कोशिश की, इसी दौरान अपराधी ने मंगल के सीने में गोली दाग दी, जिससे मंगल वहीं अचेत हो गया तथा अपराधी भागने में सफल रहा. वहीं घायलावस्था में मंगल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उपचार कर विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान घायल युवक की मौत हो गयी.
संजीव के भौजाई को पुलिस ने हिरासत में लिया
मंगल की मौत होने का कारण संजीव की भौजाई बतायी जा रही थी, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, जबकि गोली मारकर फरार हुए युवक की खोजबीन की जा रही है.
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 80 जाम
घटना के बाद शनिवार की शाम तकरीबन छह बजे शाम इंग्लिश मोहल्ला बड़हिया रोड एनएच 80 पर शव को रखकर जाम कर दिया. जाम स्थल पर तत्काल सदर प्रखंड के बीडीओ ममता प्रिया, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार, कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार पहुंचे एवं लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. जामस्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दोषी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं जाम स्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी लोगों को भरोसा दिला रहे हैं कि हरहाल में दोषी को गिरफ्तार करेंगे, इसके लिए परिजन पहले थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायें, लेकिन जाम स्थल पर डटे लोग दोषी के नाम बताकर उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक एनएच 80 जाम किये हुए थे.