घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भोजपुर जिला के अवैध बालू खनन माफिया एवं कुख्यात वांछित अपराधी सत्येंद्र पांडेय एवं उसके पुत्र नीरज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों पिता-पुत्र पांडेय गिरोह के नाम से अवैध बालू खनन का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं. इनके खिलाफ भोजपुर के कोईलवर थाने में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

रूपसपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों को पटना के रूपसपुर थाना इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. बिहार पुलिस के मुताबिक उक्त अपराध कर्मियों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मई 2024 में अवैध बालू खनन में हुए वर्चस्व की लड़ाई में सारण के विकास महतो और सुदर्शन राय की हत्या कर दी थी.

गिरोह का सरगना है सत्येन्द्र पांडेय

सत्येंद्र पांडेय ‘पांडेय गिरोह’ का सरगना है जबकि उसका पुत्र नीरज पांडेय इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है. एसटीएफ के मुताबिक भोजपुर जिला के कोईलवर थाना में सत्येंद्र पांडेय के खिलाफ हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कुल 15 कांड जबकि नीरज पांडेय के विरुद्ध कुल 11 कांड दर्ज हैं.

क्या था मामला

दरअसल 2 मई 2024 की अहले सुबह कोईलवर थाना क्षेत्र के सोन का दियारा जिसे बालू का वासेपुर भी कहा जाता है गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. 1 मई की देर रात से चल रही छिटपुट गोलीबारी के बीच 2 मई की अहले सुबह होते-होते दियारा इलाका पूरी तरह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत कोईलवर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत और एक के घायल होने की पुष्टि की थी.

Related Articles

Back to top button