घटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या मामले में दो शूटर गिरफ़्तार।



24CITYLIVE/बिहार: मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में पिछले 24 अगस्त को पूर्व सरपंच विजय कुमार के सिर पर गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जहां किराना दुकानदार की लूट के दौरान तीन लोगों को गोली मारने के मामले में आरोपित दो शातिर अपराधियों को विश्वकर्मा चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने ये कार्रवाई वाहन चेकिंग के दौरान की.

दरअसल पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक पर सवार होकर दोनों शातिर अपराधी हथियार से लैश होकर जा रहे थे. एक बदमाश की कमर से पिस्टल और दूसरे की कमर से 9 MM की दो कारतूस बरामद हुई. नेउरा मे अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी थी. अपने भाई की दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर पूर्व सरपंच विजय कुमार उर्फ विजय प्रताप की भी गोली मारकर लखिन्द्र नेपाली गैंग गिरोह ने हत्या कर दी थी. लखिन्द्र औराई के रतवारा गांव का रहने वाला था.

10 दिनों से नेपाल में कैंप

इस मामले में पुलिस ने दो शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान झपहां डीह गांव के बिट्टू साहनी और छोटू उर्फ धर्मेंद्र के रूप में हुई है. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. ग्रामीण SP विद्यासागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस घटना में लखिन्द्र नेपाली और शिवम झा भी शामिल थे. इस गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दस दिनों से नेपाल में कैंप लगा रही थी.

पुलिस ने ऐसे दोनों को दबोचा

इसी बीच जब पुलिस विश्वकर्मा चौक के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच झपहां की ओर से बाइक सवार दो अपराधी तेजी से पहुंचे. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो भागने की कोशिश करने लगे. इस दौरान पुलिस ने शातिर बिट्टू सहनी और छोटू उर्फ धर्मेंद्र को दबोच लिया. जांच के दौरान जब उनकी तलाशी ली गई, तो एक के कमर से पिस्टल और दूसरे के जेब से 9 MM बोर की दो कारतूस बरामद हुई. पूछताछ की गई तो पता चला कि ये दोनों लखिन्द्र नेपाली गैंग के शूटर हैं. इन दोनों ने ही लखिन्द्र और शिवम झा के साथ मिलकर पूर्व सरपंच को गोली मारी थी.

क्या थी सरपंच की हत्या की वजह?

बताया कि फिलहाल देखने से घटना की वजह लूटपाट का विरोध करना सामने आई है. बिट्टू और छोटू को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. बीते 26 अगस्त को करीब 7:45 मिनट पर दो बाइक से आए चार लोग आए. इनमें से दो शूटर बाइक से उतरकर नंदलाल साह के घर स्थित किराना दुकान में गए, जहां नंदलाल शाह और उनके बेटे नीरज कुमार को गोली मार दी. इसके बाद बाहर निकले दोनों शूटर बाइक लगाकर खड़े अपने दो साथियों के साथ भागे, तब पूर्व सरपंच विजय कुमार ने अपराधियों को सड़क की दूसरी साइड से आकर घेरने की कोशिश की तो इस पर अपराधियों ने विजय के सिर में भी गोली मार दी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!