इंडिया डिफेंसघटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने माओवादी हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम, 3 प्रेशर आईईडी और 1 कार्बाइन बरामद



24CITYLIVE/बिहार/डेस्क न्यूज: औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने माओवादी हमले की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बिहार पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के ज्वाइंट ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई है। नक्सली सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की फिराक में थे।

लेकिन नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर सिक्योरिटी फोर्स ने उनकी योजना को समय रहते विफल कर दिया। ऑपरेशन के दौरान तीन हाई पावर प्रेशर आईईडी और एक कार्रबाइन बरामद किया। माना जा रहा है कि यह कार्रबाईन माओविदियों ने औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में चकरबंधा जंगल में कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों से लूटा था।

ज्वाइंट ऑपरेशन टीम को माओवादी योजना के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। उसके आधार पर COBRA के डिप्टी कमांडेंट धीरेंद्र पाठक और एएसपी ऑपरेशन दिवेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और ल चकरबंधा जंगलों में बंशडीह और सहैया करिवादोभा पहाड़ी क्षेत्र अभियान चलाया गया। इसी दौरान टीम ने तीन प्रेशर आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन चार किलोग्राम है। इन बमों को सुरक्षा बलों के मूवमेंट रूट परर जमीन के नीचे लगाया गया था। उन्होंने माओवादी ठिकाने से एक कार्बाइन और एक मैगजीन भी बरामद की। विस्फोटक विशेषज्ञों ने मौके पर ही आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया।

इस उपलब्धि को लेकर औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने कहा कि सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल गिर गया है और उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इलाके को माओवादियों के प्रभाव से मुक्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!