खास ख़बरताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

लाखों की लूट होने से बची: बिहार रेजिमेंट के 3 जवानों को बहादुरी के लिए मिला सम्मान



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:20 मई 2025: बैंक कर्मचारी को डकैती से बचाने में असाधारण साहस का परिचय देने वाले बिहार रेजिमेंट केंद्र के नायक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही राजकुमार दास और सिपाही पिंटू कुमार को बिहार पुलिस ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनकी त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी लूट को रोका जा सका और हथियारबंद बदमाशों को दबोचा गया।


अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) बिहार, श्री कुंदन कृष्णन ने आज यहां आयोजित एक समारोह में तीनों बहादुर जवानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कर्नल (प्रशासन) झारखंड एवं बिहार सब एरिया, श्री सुमित सूद और मेजर, बिहार रेजिमेंट सेंटर, दानापुर, श्री डी एस बिष्ट भी मौजूद रहे।


यह घटना 23 अप्रैल 2025 को दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरा में हुई थी। सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक करीब 3 लाख रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे। नवलक्खा मंदिर, दानापुर कैंट के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और पिस्तौल दिखाकर उनका बैग छीनने का प्रयास किया।


CSP संचालक के चिल्लाने पर, नवलक्खा मंदिर में संतरी ड्यूटी पर तैनात बिहार रेजिमेंट के नायक धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सिपाही राजकुमार दास और सिपाही पिंटू कुमार ने तुरंत कार्रवाई की। दानापुर थाना के गश्ती दल के साथ मिलकर, इन जवानों ने तीनों अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान शंकर चौधरी (पिता स्वर्गीय भरत चौधरी), विकास यादव (पिता स्वर्गीय हरि नारायण यादव) और विनीत कुमार (पिता राजेश शर्मा) के रूप में हुई है, ये सभी भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से 02 देशी पिस्तौल, 10 जिंदा गोलियां, 01 मोटरसाइकिल और 02 स्मार्टफोन जब्त किए हैं।
बिहार पुलिस और सेना के बीच इस उत्कृष्ट समन्वय ने न केवल अपराध को रोका, बल्कि आमजन में सुरक्षा का भाव भी बढ़ाया। यह घटना बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button