24CITYLIVE/आदर्शसिंह/पटना: पटना सिटी के कंगन घाट पर रविवार को गंगा स्नान करने के दौरान एक युवक गंगा नदी के तेज बहाव के बीच बह गया।
युवक के गंगा नदी में डूबने की सूचना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पटना सिटी चौक थाने को दी। सूचना मिलने के बाद चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF टीम को इसकी जानकारी दी।
दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने आया युवक तेज़ बहाव में डूबा
SDRF की टीम ने गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
घटना की पुष्टि करते हुए चौक थाना के जमादार शशि भूषण ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा यह सूचना मिली कि दीदारगंज के महुली निवासी सूरजभान सिंह (20) दोस्तों के साथ रविवार को गंगा स्नान करने पहुंचा था। गंगा स्नान के दौरान सूर्यभान तेज बहाव में फंस गया और अचानक बीच गंगा में डूब गया।
कंगन घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि इन दिनों गंगा नदी का बहाव काफी तेज है। इसके अलावा गंगा नदी में पानी काफी ज्यादा है। लोग बार-बार गंगा नदी में स्नान करने पहुंचते हैं। प्रशासन लोगों से लगातार गंगा नदी में स्नान नहीं करने की अपील कर रही है,
लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं।
वहीं युवक के परिजनों ने बताया कि दीदारगंज के महुली सूर्यभान सिंह कोरियर बॉय का काम करता था. एक साल पूर्व सूर्यभान सिंह की शादी हुई थी और एक चार माह की पुत्री भी है।
वही इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.