घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

लापता किशोरी की सकुशल बरामदगी की गुहार



24CITYLIVE/पटना सिटी: लापता एक युवती की सकुशल बरामदगी की गुहार पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगायी है। पीड़ित पिता का आरोप है कि शादी की नियत से उसकी नाबालिग बेटी (16) को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के जय महावीर कॉलोनी, पटेल रोड की है। इस संबन्ध में किशोरी के पिता दिलीप कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बच्ची बिना कुछ बताए घर से बाहर कहीं चली गई है।

जिसकी काफी खोजबीन की गई, तब पता चला की शादी करने की नियत से मुरारी कुमार नामक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जब इस संबन्ध में उसके घर जाकर मुरारी के परिजनों से पूछताछ की तो उसके भाई व माता-पिता अनाप-सनाप कहते हुए गाली-गलौज करने लगे। इस बावत पीड़ित पिता ने किशोरी की अगवा किए जाने के संबंध में बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है।

उन्होंने बताया कि मुरारी कुमार, पिता गजेंद्र प्रसाद वर्तमान में जय महावीर कॉलोनी, पटेल रोड स्थित गोपाल प्रसाद के मकान में बतौर किराएदार गजेंद्र प्रसाद के बेटे मुरारी कुमार रहता है। हालांकि वह मूल रूप से नालंदा जिले के चंडी थाना के चंडी, बदौना का रहनेवाला है। थानाध्यक्ष लाल मनी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पिता ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है। छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि किशोरी और आरोपी युवक शादी रचा लिए हो।  फिलहाल किशोरी की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button