बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर
24CityLive/पटना: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया है। कुल 83.70% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह पिछली बार से 3.55% ज्यादा है। तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर रही हैं। आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स संकाय मिलाकर कुल 13 साल 4 हजार 586 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इनमें 10 लाख 91 हजार 941 स्टूडेंट पास हुए हैं।
इस वर्ष विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन ने 94.8 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है. खगड़िया के आर लाल कॉलेज की आयुषी नंदन ने 474 अंक हासिल किया है. वहीं आर्ट्स में पूर्णिया के उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की मोहदेशा ने 475 अंक हासिल किया और 95 फीसदी अंकों के साथ प्रथम रही. कॉमर्स में औरंगाबाद के एस सिन्हा कॉलेज की सोम्या शर्मा ने 475 अंक और 95 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. तीनों संकायों में प्रथम स्थान पर लड़कियां ही रही।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स www.biharboardonline.in या www.biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षाफल चेक कर सकते है।