24CityLive:बिहार उपचुनाव 2022 का घमासान जारी है.अब मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बीच अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है. इधर भाजपा ने अब फिर एकबार लोजपा(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को अपने साथ मिला लिया है. चिराग पासवान मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रया दी है.
नीतीश कुमार ने चिराग पासवान पर छोड़ा तीर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग पासवान पर अपना तीर छोड़ा है. भाजपा के द्वारा चिराग पासवान को अपने पक्ष में खुलकर उतारने की बात को लेकर सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही भाजपा के ही साथ है. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. वो एकदम सही जगह गया है. मुख्यमंत्री ने चिराग पासवान को बच्चा और लड़का कहकर ही संबोधित किया.
रामविलास पासवान का किया जिक्र
चिराग पासवान को लेकर सीएम ने कहा कि चिराग पासवान ने जदयू के खिलाफ जो विधानसभा चुनाव 2020 में उम्मीदवार खड़ा किया था वो किसके कहने पर खड़ा किया गया था, ये सबको पता ही है. वो हमेसा भाजपा के ही साथ था. इस दौरान नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के पिता व लोजपा संस्थापक दिवंगत नेता रामविलास पासवान की सियासत को भी याद दिलाया. कहा कि उन्हें सम्मान ही नहीं दिलाया बल्कि शुरुआती दौर में समर्थन भी किया है.
भाजपा के लिए प्रचार करेंगे चिराग पासवान
नीतीश कुमार ने कहा कि ये लड़का-बच्चा है. विधानसभा चुनाव में विरोधी बनकर काम करने लगा तो हमने पार्टी सदस्यों की बात सुनकर किनारे कर दिया. बता दें कि मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव है और भाजपा व जदयू एकदूसरे के विरोधी अब बन चुके हैं. जदयू अब राजद के साथ तो भाजपा ने अब चिराग पासवान को अपने खेमें में मिलाया है. चिराग पासवान दोनों जगहों पर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. तीन नवंबर को दोनों जगह मतदान होना है.