
24CITYLIVE/ बिहार/सासाराम में शनिवार सुबह रोहतास पुलिस ने अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सासाराम नगर थानाक्षेत्र के मुबारकगंज मोहल्ले में शनिवार की सुबह पुलिस ने बुलाकी कहार एवं गोपाल सेठ के कई संदिग्ध ठिकानों पर लगभग छह घंटे तक छापेमारी की।
जहां से भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ काफी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी के लिए भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने इस दौरान दस से अधिक संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस अभिरक्षा में कड़ी पूछताछ की जा रही है।
लगातार छह घंटे तक चली छापेमारी
रोहतास पुलिस को तस्करी के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ मादक पदार्थ सासाराम लाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार, एएसपी कोटा किरण कुमार, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय एवं भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल सासाराम के कई संदिग्ध ठिकानों पर सुबह चार बजे छापेमारी के लिए पहुंचे। लगातार छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान लगभग 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।
पुलिस बल छापेमारी में लगाए गए थे
मामले में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि अवैध हथियार एवं मादक पदार्थों के संगठित अपराध को लेकर सासाराम में कई संदिग्ध ठिकानों पर सुबह चार बजे से छापेमारी की गई है। जहां से काफी संख्या में छोटे बड़े हथियारों के साथ मादक पदार्थ, नगद रुपए, मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान 10 से अधिक लोगों एवं उनके सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है तथा इस संदर्भ में आगे विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इधर, इलाके में अचानक भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने से लोगों में दहशत माहौल हो गया और छापेमारी की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। बताया जाता है कि दो बड़े वाहनों से कुल सौ की संख्या में पुलिस बल छापेमारी में लगाए गए थे। पुलिस प्रशासन के कई वरीय अधिकारी भी पूरे छापेमारी के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे।