
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार पुलिस में लगभग 35 वर्षों तक समर्पित सेवा देने के बाद हरियाणा के रहने वाले सिपाही इंद्र राज सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर पटना के चौक थाना परिसर में एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ उन्हें थाना के अधिकारियों और सहकर्मियों ने हार्दिक विदाई दी।


इस अवसर पर चौक थाना के थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त हुए सिपाही इंद्र राज सिंह को सम्मानित किया। थानाध्यक्ष सिंह ने सिपाही के लंबे और कर्तव्यनिष्ठ कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई है।

थानाध्यक्ष ने सिपाही के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें फूलों का माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

विदाई समारोह में थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार सिंह के साथ-साथ थाना के तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने सिपाही इंद्र राज सिंह को उनके अगले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस भावुक क्षण में सिपाही भावुक नजर आए और उन्होंने अपने सभी सहकर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। वही इस मौके पर पुलिस कर्मियों में प्रमोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, रोहित ओझा, बबलू कुमार, अजीत कुमार, संदीप कुमार,धनंजय कुमार उपस्थित रहे।
