
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार की राजधानी पटना के अटल पथ पर बुधवार देर रात श्री कृष्णापुरी थाना अंतर्गत बीते रात्रि 10 से 11 बजे के करीबन वाहन चेकिंग के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) का झंडा लगी एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने कई पुलिसकर्मियों को बेरहमी से टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस अटल पथ पर रूटीन वाहन जांच कर रही थी, तभी एक तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो ने पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि इसमें एक सब-इंस्पेक्टर, एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और एक महिला कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिसकर्मियों को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में सड़क सुरक्षा और अपराधियों के बुलंद हौसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं।