
24CITYLIVE/मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: एक अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने ही सीनियर अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
यह घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे धुलियान इलाके में स्थित बीएसएफ कैंप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 119वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा और हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर कांस्टेबल शिवम कुमार मिश्रा ने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी, जिससे हेड कांस्टेबल रतन सिंह शेखावत की मौके पर ही मौत हो गई। हेड कांस्टेबल शेखावत जयपुर के रहने वाले थे।
बीएसएफ ने इस घटना पर कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। फिलहाल दोनों के बीच बहस की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि यह यूनिट हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद तैनात की गई थी।
