जुर्मन्यूज़पटनाबिहारहेडलाइंस

पटना में नहीं थम रहा अपराध, प्रॉपर्टी डीलर के बाद. फ़िर चली गोलियां दानापुर में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों की गई जान

24CityLive:
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो किस दिन कोई अपराध की घटना निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना के दानापुर से जुड़ा हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे के अंदर 3 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से पटना के दानापुर सनसनी फैल गयी है।

दरअसल, गुलडाक स्थान मंदिर के पास से जा रहे दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। मृतकों के पहचान दानापुर के दलदली निवासी 22 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ एक्वा एवं गांव पल के रहने वाले 20 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, बाइक सवार अपराधियों ने दोनों युवकों के सर में नजदीक से गोली मारी। हालांकि, मृत दोनों युवक खुद भी आपराधिक छवि के थे। हाल ही में रोहित कुमार जेल से छूट कर बाहर आया था। वो हत्या के मामले में जेल गया था।

बता दें कि, पटना में 24 घंटे के अंदर मर्डर की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले मंगलवार की रात में बेखौफ अपराधियों ने फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के बीएमपी 5 के पास प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोलियां बरसा दी थी। इसमें प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गयी। वहीं पिता और भाई घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने मंटू के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को सील कर दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button