
24CityLive: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैस्टिल डे परेड में शामिल होने के लिए पेरिस जाएंगे. वह 14 जुलाई को इस परेड में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी को इस खास अवसर पर शामिल होने का न्योता भेजा है. राष्ट्रपति मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर प्रधानमंत्री को पेरिस आने का रिक्वेस्ट किया.
उन्होंने लिखा पेरिस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत कर उन्हें काफी खुशी होगी. फ्रांस के राष्ट्रपति अपने ट्वीट में लिखा, प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड में चीफ गेस्ट के रूप में आपका स्वागत कर मुझे काफी खुशी होगी.
https://twitter.com/EmmanuelMacron/status/1654431586895421440?t=dtf1kNkJ3JAvvzByOd8n0w&s=19

पीएम मोदी ने इस निमंत्रण के लिए राष्ट्रपति मैंक्रों को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि मैं आपके और फ्रांसीसी लोगों के साथ बैस्टिल परेड डे और हमारी स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का जश्न मनाने के लिए काफी उत्साहित हूं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1654493529324806148?t=NXqSc1wIfyxAfmi2EteUgQ&s=19
MEA ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप को बढ़ावा मिलेगा. दोनों नेताओं की मुलाकात से दोनों देशों के स्ट्रेटेजिक, कल्चर, साइंटिफिक, एकेडमिक और इकोनॉमिक कोऑपरेशन के लक्ष्यों को निर्धारित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि शांति और सुरक्षा पर भारत और फ्रांस दोनों देशों का एक ही विजन है. बता दें कि बैस्टिल परेड डे फ्रांस का नेशनल डे है. इसे हर साल 14 जुलाई को मनाया जाता है.