खास ख़बरनई दिल्लीराजनितिकहेडलाइंस

दिल्ली:MCD Elections आज पता चलेगा दिल्ली में किसकी बनेगी ‘छोटी सरकार’, 42 केंद्रों पर मतगणना 8 बजे से

24CityLive:दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में चुनाव लड़े 1,349 उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का बुधवार को खुलासा होगा। सुबह आठ बजे से 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से अधिक कर्मचारी मतगणना करेंगे।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्येक वार्ड की मतगणना के लिए 4 से 10 टेबल लगाने का निर्णय लिया है। इस तरह समस्त वार्डों में मतगणना के 5 से 10 राउंड होंगे। दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों की मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसे मे दोपहर तक दिल्ली की मिनी सरकार की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। देखने वाली बात यह है कि एमसीडी में लगातार चौथी बार भाजपा का कमल खिलेगा या दिल्ली विधानसभा की तरह सिविक सेंटर में भी आम आदमी पार्टी की झाडू चलेगी या फिर कांग्रेस लगातार 15 साल की अपनी हार का सिलसिला तोड़ सकेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता मंगलवार को ही संभावित जीत को देखते हुए खुशी जताते नजर आए। प्रत्येक वार्ड का राउंड पूरा होने के बाद बढ़त लेने वाले उम्मीदवार की जानकारी दी जाएगी।

इसी तरह एमसीडी में बढ़त लेने वाले दलों और अन्य उम्मीदवारों के बारे में भी बताया जाएगा। जनता तक यह जानकारी पहुंचाने के लिए आयोग की ओर से पल-पल में अपने एप में यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और मीडिया को आंकड़े दिए जाएंगे। आयोग ने अपने मुख्यालय में भी एमसीडी चुनाव की मतगणना का ब्योरा देने की व्यवस्था की है।
सबसे पहले कापसहेड़ा वार्ड का परिणाम आने की संभावना
सबसे कम राउंड वार्ड नंबर-132 कापसहेड़ा में होंगे। इस वार्ड में मात्र 18 पोलिंग बूथ हैं। इसके अलावा इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या भी सबसे कम है। इस वार्ड में करीब 20 हजार मतदाता हैं। लिहाजा इस वार्ड का सबसे पहले परिणाम आने की संभावना है। आयोग के अनुसार इस वार्ड का सुबह साढ़े नौ बजे तक परिणाम आ जाएगा, जबकि वार्ड नंबर- 114 नवादा का सबसे देर से परिणाम आने के असार है। इस वार्ड में 86 पोलिंग बूथ और करीब 99 हजार मतदाता है। इस कारण यहां मतगणना के चार राउंड होंगे और परिणाम आने में देर होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!