खास ख़बरदेशधार्मिकन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यविदेशहेडलाइंस

358वें प्रकाशपर्व के दौरान संगतों को मिलेंगी सुविधाएं व सुरक्षा-रेल एसपी



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक में नागरिकों से सहयोग की अपील….
358वें प्रकाश पर्व के दौरान देश-विदेश के संगतों को पटना साहिब स्टेशन पर सुविधाएं व सुरक्षा मिलेगी। संगतों की सुरक्षा के लिए सामान्य वस्त्र में पुलिसकर्मी तैनात होंगे। क्लोज सर्किट कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। स्टेशन परिसर व बाहर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मेटल डिटेक्टर से जांच करेंगे।

ये बातें शनिवार को रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने 358 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर पटना साहिब स्टेशन पर अधिकारियों एवं नागरिकों के साथ बैठक में कही।
रेल एसपी ने बताया कि स्टेशन से संगत व यात्रियों को लेकर निकलने वाले आटो पर नंबर दिया जायेगा।

मेडिकल टीम बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। भीड़ के बीच संगतों को स्टेशन पर उतरने के लिए पटना साहिब स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के ठहराव का समय बढ़ाया गया है। स्टेशन परिसर व बाहरी भाग अतिक्रमण मुक्त रहेगा। पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी और क्लोज सर्किट कैमरा लगाया जाएगा। संगतों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, डीआरएम कार्यालय, स्टेशन प्रबंधक, जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी।

Advertisement

प्रकाश पर्व के दौरान पुलिस विशेष स्वयंसेवकों का सहयोग लेगी जो स्थानीय व पंजाबी भाषा में पटना साहिब आने वाले सिख संगतों का सहयोग करेंगे।

स्टेशन पर हेल्प डेस्क कार्य करेगा। संगतों की सुविधा के लिए सामान की सुरक्षा, स्टेशन पर रुकने व विश्राम स्थल की समुचित व्यवस्था की जायेगी।

बैठक में नागरिकों ने रेल एसपी को कई सुझाव दिए। बैठक में एसडीओ सत्यम सहाय, डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार, एसएसीएम प्रदीप कुमार, डीएसपी मुकुल कुमार, डीएसपी कृष्ण मुरारी, डीएसपी प्रभाकर कुमार, राजेश सिन्हा, पीके पांडे, स्टेशन प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह, पटना साहिब प्रभारी के साथ प्रबंधक समिति के महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, दलजीत सिंह, दिलीप सिंह पटेल, पपींदर सिंह व दमनजीत सिंह रानू समेत अन्य थे।

Related Articles

Back to top button