
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह रिश्वत पंचायत सरकार भवन के 60 लाख रुपये की योजना की पहली किस्त के भुगतान के एवज में मांगी गई थी।
इस मामले में संवेदक संतोष यादव ने निगरानी विभाग से लिखित शिकायत की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद मंगलवार सुबह निगरानी विभाग की टीम ने मोतिहारी के राजा बाजार स्थित अभियंता के आवास पर छापा मारा, जहाँ उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की दूसरी टीम ने पटना के आनंदपुरी स्थित अभियंता अजय कुमार के फ्लैट पर भी छापेमारी शुरू की, जहाँ रेड की कार्रवाई जारी है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी मौके पर मौजूद डीएसपी समीर चंद्र झा ने दी।