घटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

थानेदार सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, थाने की हाजत में हुई थी युवक की मौत



24CITYLIVE/बिहार: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना की हाजत में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में कांटी थाना के प्रभारी सुधाकर पांडे, सब इंस्पेक्टर एस के सिंह और संतरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
मृतक की मां के बयान पर थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और संतरी को नामजद किया है। युवक की हाजत में मौत होने के बाद परिजनों ने थाना में जमकर बवाल किया था, जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी।

हाजत में युवक की हुई थी मौत
कांटी थाने की हाजत में बीते दिनों चोरी के मामले में कलवारी गांव के निवासी शिवम कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हाजत में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने घटना को लेकर जमकर बवाल किया था। इस दौरान भड़के लोगों ने कांटी थाने में जमकर तोड़फोड़ किया था। परिजनों के आक्रोश को देख एसएसपी सुशील कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे सहित तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया है। मृतक शिवम की मां रिंकू देवी के बयान पर थाना प्रभारी सुधाकर पांडे, सब इंस्पेक्टर एससी के सिंह और संतरी रघु पासवान को नामजद किया गया है।

एसपी ने भी माना थानाध्यक्ष ने किया था गुनाह
पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मृतक शिवम की मां रिंकू देवी ने बताया था कि उनके पुत्र शिवम झा को बीते 3 फरवरी रात को जबरन उनके घर से उठाकर थाने ले गए। अगले दिन उनके घर में छापेमारी कर हथियार व गोली रख उस पर झूठा मुकदमा कर उसके साथ मारपीट की गई थी। इसी मारपीट में शिवम् की मौत हो गई थी। इस हत्या में मृतक की मां ने कांटी के पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार माना था और इस मामले में उनके खिलाफ में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button