24CITYLIVE:होली पर ज्यादातर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है। तमाम ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग चल रही है। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे होली स्पेशल 14 नई ट्रेनें का संचालन करेगा।
सूरत जाने के लिए सूबेदारगंज से सुपरफास्ट ट्रेन मिलेगी। ट्रेन नंबर 09117 सूरत से 22 मार्च और 29 मार्च को चलेगी। इसी तरह सूबेदारगंज से हर शनिवार 23 मार्च से 30 मार्च तक सूबेदारगंज सूरत 09118 चलेगी।
राजगीर सुपरफास्ट सप्ताह में दो दिन चलेगी। 16 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेन नंबर 02365 राजगीर से (शनिवार व मंगलवार) और 17 मार्च से आनंद विहार से 02366 आनंद विहार (ट.) से (रविवार व बुधवार) को चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। पटना आनंद विहार भी सप्ताह में दो बार चलेगी। ट्रेन नंबर 03255 पटना से (रविवार व गुरुवार) को 17 से 31 मार्च तक चलेगी। वहीं 03256 आनंद विहार (ट.) से (सोमवार व शुक्रवार)18 मार्च से एक अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02391 पटना से हर शनिवार 16 मार्च से अप्रैल मार्च और आनंद विहार 02392 से हर रविवार 17 मार्च से 31 अप्रैल तक चलेगी। ट्रेन नंबर 03635 गया से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 20 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी। वहीं आनंद विहार से 03636 मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 21मार्च से 30 मार्च तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 03227 आरा से 20 मार्च से व आनंद विहार से 03228 21 मार्च से 30 मार्च तक चलेगी। ट्रेन नंबर 02351 पटना से सप्ताह में तीन दिन 20 मार्च से व ट्रेन नंबर 02352 आनंद विहार से 21 मार्च से छह फेरा लगाएगी। ट्रेन नंबर 03257 दानापुर से रविवार को 24 मार्च से आनंद विहार से सोमवार 25 मार्च से चलेगी। ट्रेन नंबर 01706 दानापुर से 20 मार्च और 01705 जबलपुर से 19 मार्च से चलेगी। होली एक्सप्रेस 09817 सोगरिया से 17 मार्च और ट्रेन नंबर 09818 दानापुर से 22 मार्च से चलेगी। ट्रेन नंबर 01663 रानी कमलापति से 18 मार्च से सोमवार, शनिवार और बुधवार को और दानापुर से 19 मार्च से 01664 मंगलवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी। नई दिल्ली के लिए आगरा के लिए विशेष ट्रेन नई दिल्ली से 04048 (21 मार्च से) और आगरा कैंट से 04047 से (21 मार्च) से चलेगी। इसी तरह नई दिल्ली से . 04064/04063 दिल्ली टूंडला दिल्ली विशेष गाड़ी 21 मार्च से चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05053-05054 गोरखपुर बांद्रा (ट.) गोरखपुर होली विशेष 22 मार्च से चलेगी।