
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी/30 अक्टूबर। लोक आस्था के महापर्व छठ की समाप्ति होते ही, पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना चुनावी अभियान पूरी गति से शुरू कर दिया है।
मैदान में उतरे प्रत्याशी, सघन जनसंपर्क जारी

* NDA प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा ने आज अशोकचक्र गली, माशूक अली रोड, मीर गुलाबी बाग, लाला टोली, और चौहट्टा जैसे इलाकों के गली-कूचों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मुलाकात की।
* जनसंपर्क के दौरान, समर्थकों ने भारी उत्साह दिखाते हुए जय श्री राम के नारे लगाए।

* नुक्कड़ सभाएं: भाजपा नेता नित्यानंद चंद्रवंशी के नेतृत्व में पटना साहिब स्टेशन के पास, नाला पर सब्जी मंडी, और लोदी कटरा में नुक्कड़ सभाएं आयोजित हुईं। वक्ताओं (राजकुमार पटेल, मुकेश ठाकुर, मनोज शर्मा सहित) ने रिकॉर्ड मतों से जीत सुनिश्चित करने की अपील की।
नंदकिशोर यादव ने ली चुनाव प्रबंधन की समीक्षा बैठक
क्षेत्रीय विधायक और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अभियान को रणनीतिक दिशा दी।
* गुरु गोविंद पथ स्थित भामाशाह भवन में बने मुख्य चुनाव कार्यालय में उन्होंने चुनाव प्रबंधन टीम के साथ एक विस्तृत समीक्षा बैठक की।
* उन्होंने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की और उपस्थित कार्यकर्ताओं को अगले चरण के लिए बारीक दिशा-निर्देश दिए।




