घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

संपति विवाद में संझले भाई ने तीन भाइयों व एक महिला को जमकर की पिटाई; घटना में तीन भाई व छोटे भाई की पत्नी हुई चोटिल


24CITYLIVE/पटना सिटी: अगमकुआं थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में संझले भाई ने अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मिलकर तीन भाई समेत छोटे भाई की पत्नी को जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि जब इसकी शिकायत अगमकुआं थाना में दर्ज कराने गए तो वहां लेने से इंकार कर दिया गया।

थक-हारकर पीड़ित अपने परिजनों के साथ एएसपी, सिटी शरथ आरएस से मिलने पहुंचे।

पीड़ित बड़ी पहाड़ी, जकरियापुर निवासी स्व उमाशंकर यादव के मंझले बेटे रामप्रवेश यादव ने बताया कि उनके पिता सूद पर पैसे की लेनदेन करते थे। उनकी मौत के बाद हम चारों भाई के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका था।  मुझे भी मेरे हिस्से में मिली संपत्ति मेरे नाम पर है। मैं बड़े भाई और छोटे भाई के साथ रहते हैं। मेरा कोई नहीं है। जिस कारण मैं अपनी संपति अपने इन्हीं दोनों भाइयों के बीच बांटने की बात कही है।

इसी बात को लेकर संझला भाई विक्रम कुमार राय नाराज है। शुक्रवार की सुबह जब मैं अपने छोटे भाई के बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकले ही थे, तभी संझले भाई विक्रम कुमार राय, उनकी पत्नी जयमाला देवी और उसके बेटे विशाल कुमार और विवेक कुमार अचानक पहुंच गया औऱ मेरे हिस्से की संपत्ति को लेकर झगड़ा करने लगा।

इस दौरान उनलोगों ने  मारपीट भी किया। घटना में वह और उसके बड़े भाई का सिर फट गया। जबकि छोटे भाई का चेहरा  चोटिल हो गया। जबकि छोटे भाई की पत्नी पूजा देवी की दांए हाथ की कलाई में गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गयी है। घटना के बाद पीड़ितों ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए प्राथमिक उपचार कराया। उपचार कराने के बाद पीड़ितों ने अगमकुआं थाना जाकर मौखिक शिकायत की। बावजूद पीड़ितों ने अगमकुआं पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही की। उल्टे हमलोगों को ही डांट फटकार लगाकर थाने से भगा दिया गया। थक-हार कर सभी घायलों ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय, पटनासिटी पहुंच पर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी भाई व उसकी पत्नी और उड़के बेटे के विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने लिखित शिकायत देने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!