घटनाजुर्मदेशन्यूज़बिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार के पूर्णिया में बहन की मौत का बदला, भाइयों ने जीजा की चाकू से गोदकर की हत्या

24CITYLIVE/बिहार: पूर्णिया जिले में सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डीएससी ग्राउंड के पास बायसी न्यायालय के पेशकार की देर शाम उसके ही साले ने चाकू मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि हमलावर अपनी बहन की खुदकुशी का प्रतिशोध अपने बहनोई की हत्या करके लिया.

वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

घटना के संबंध में मृतक के मामा दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि बायसी न्यायालय में पेशकार गौरव कुमार रोजाना की तरह डीएससी ग्राउंड के समीप अपने मित्र के दुकान में बैठा था. इसी दौरान उसका साला ज्योतिष कुमार और रवि कुमार आकर बहस करने लगा. इसी दौरान ज्योतिष कुमार ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिया. चाकू के हमलों से घायल होकर गौरव जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बहन की मौत का लिया बदला

जानकारी के मुताबिक, मृतक की शादी चित्रवानी पार्वती हाता निवासी रामनाथ साह के पुत्र गौरव कुमार से 28 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के 4 साल बाद 1 मई 2024 को घर में गौरव कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. परिजनों ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर सहायक खजांची थाना में मुकदमा दर्ज कराया था.

उच्चाधिकारियों से लगाई थी न्याय की गुहार

मृतिका के भाई का आरोप था की सास, ससुर और पति के प्रताड़ना से उसकी बहन की मौत हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सास को जेल भेज दिया. पति की गिरफ्तारी नहीं हुई थी जिसके बाद भाई ज्योतिष कुमार द्वारा कई उच्च अधिकारियों के पास न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन बहन के पति की गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद बदले की आग में जल रहे भाई ने शुक्रवार देर रात्रि अपने बहनोई की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.

बताया जाता है कि मृतक पर करीब 14 से 15 वार किए गए थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और हमलावर को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button