24CITYLIVE/पटना सिटी: केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराए जाने और उन योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत गुरुवार को खाजेकलां के पानी टंकी व चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जहां आम लोगों को अवगत कराया गया, वहीं योजनाओं से वंचित लाभुकों को विशेष शिविर के माध्यम से ऑन स्पॉट योजनाओं का लाभ, साथ ही उनका पंजीकरण भी किया गया।
शिविर में मुद्रा योजना के लाभुकों, उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मौके पर पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास किए जाने का संकल्प दोहराते हुए 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाए जाने का भी शपथ दिलाया। कार्यक्रम में बिहार भाजपा संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, पार्षद नीलम कुमारी, तरुणा राय, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, राजेश साह, मुरारी राय समेत कई लोग मौजूद रहे।